Sunday, January 28, 2024

नया साल

यूं तो सूरज ढलता है
रोज वही एक दिन लेकर
अपने साथ बीता सालभी
खींच ले गया आज मगर

कल सुबह आयेगा लेकीन
तारीखें पुरानी चमकाकर
फिरसे हमे कराने साथ
नये सालका नया सफर!

- संदीप भानुदास चांदणे
(३१/१२/२०१९)

No comments:

Post a Comment

नाकाम मुहब्बत का इनाम हो तुम

किसी नाकारा दुवा की इंतेहा हो तुम कयामत है के अभी तक जिंदा हो तुम सामने आती हो तो यकी नही आता लगता है खुली आंखो का सपना हो तुम अंजाम मुफ्लीस...